भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने फुटबॉल संघ मामले में लगाई हस्तक्षेप याचिका

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने फुटबॉल संघ (Football association) मामले में हस्तक्षेप याचिका लगाई है. आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस मामले में सुनवाई करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने फुटबॉल संघ मामले में लगाई हस्तक्षेप याचिका
पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपनी अर्जी में कहा है कि प्रशासनिक समिति (coa) की ओर से तैयार किए गए संविधान को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) के नए विधान के रूप में स्वीकार कर लिया जाना चाहिए. क्योंकि नया संविधान न केवल आज के दौर में आए बदलाव के मुताबिक है, बल्कि सेवारत और पूर्व खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा संवेदनशील भी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज इस मामले में सुनवाई होनी है.

ये संविधान का प्रारूप दशकों से कुछ खिलाड़ियों और नेताओं के जकड़न भरे वर्चस्व से मुक्ति भी दिलाएगा. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट तीन अगस्त को दिए गए अपने आदेश को पूर्ण रूप से लागू कर दे, क्योंकि उस आदेश में नामचीन और प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ियों की 36 सदस्यों वाली कमेटी ही आम सभा के तौर पर काम करेगी.

ये ही कार्य समिति का चुनाव करने वाले मतदाता मंडल का हिस्सा होंगे. स्वस्थ लोकतांत्रिक, तार्किक और एक समान वोट अधिकार की वजह से व्यवहारिक व्यवस्था भारतीय फुटबॉल की सुनहरी परंपरा को और मजबूती देगी. ये समिति समुचित सुधार, बदलाव और आधुनिक जरूरतों के मुताबिक कदम उठाएगी. भूटिया ने अपनी याचिका में कोर्ट से समुचित आदेश देने की गुहार लगाई है, ताकि कथित स्वार्थी तत्वों के एकाधिकार वाली मौजूदा व्यवस्था से फुटबॉल फेडरेशन को हमेशा के लिए मुक्त किया जा सके. 

ये भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Bihar Politics, Crime Rate और Nitish Kumar के राज में पुलिस व्यव्यस्था पर क्या बोले Manoj Jha
Topics mentioned in this article