सीबीआई को कोर्ट से अनुमति मिलने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

देशमुख ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से सोमवार को दायर अपनी याचिका में सीबीआई द्वारा उनकी हिरासत की मांग वाली याचिका को भी चुनौती दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 31 मार्च को सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन को अनुमति दी थी
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में सीबीआई को उन्हें हिरासत में लेने की विशेष अदालत की अनुमति को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. देशमुख ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से सोमवार को दायर अपनी याचिका में सीबीआई द्वारा उनकी हिरासत की मांग वाली याचिका को भी चुनौती दी है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता देशमुख की याचिका न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 31 मार्च को सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन को अनुमति दी थी तथा एजेंसी को देशमुख और तीन अन्य -संजीव पलांदे, कुंदन शिंदे (देशमुख के पूर्व सहयोगी) और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र सरकार को झटका, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जारी रहेगी CBI जांच
अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट 8 अप्रैल को करेगा सुनवाई , ED से जवाब मांगा
महाराष्‍ट्र : पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा-उनके खिलाफ पर्याप्‍त सबूत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ED हिरासत बढ़ी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article