DU के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को निर्देश दिया कि वह साईंबाबा और अन्य अभियुक्तों की अपील उसी पीठ के समक्ष न रखें, जिसने उन्हें आरोपमुक्त किया था. मामले की सुनवाई किसी अन्य पीठ द्वारा की जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DU के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने माओवादियों से संबंध के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को बरी करने के बॉम्बे  हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने जीएन साईंबाबा के खिलाफ माओवादी संबंध मामले को गुण-दोष के आधार पर नए सिरे से विचार करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट के पास दोबारा भेज दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को निर्देश दिया कि वह साईंबाबा और अन्य अभियुक्तों की अपील उसी पीठ के समक्ष न रखें जिसने उन्हें आरोपमुक्त किया था और मामले की सुनवाई किसी अन्य पीठ द्वारा की जाए. 

15 अक्तूबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार के दिन विशेष सुनवाई कर कथित माओवादी लिंक मामले में जीएन साईंबाबा और पांच अन्य को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को निलंबित कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले पर शनिवार को विशेष सुनवाई की और दो घंटे की लंबी सुनवाई के बाद जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने महाराष्ट्र राज्य द्वारा दायर अपील पर नोटिस जारी करते हुए आदेश पारित किया था. बेंच ने कहा था कि हमारा दृढ़ मत है कि हाईकोर्ट के निर्णय को निलंबित करने की आवश्यकता है. 

पीठ ने कहा था कि इसमें शामिल अपराध बहुत गंभीर प्रकृति के हैं और आरोपियों को सबूतों की विस्तृत समीक्षा के बाद दोषी ठहराया गया था. इस प्रकार, यदि राज्य योग्यता के आधार पर सफल होता है, तो समाज के हित, भारत की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ अपराध बहुत गंभीर हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि हाईकोर्ट ने योग्यता पर विचार नहीं किया है. हाईकोर्ट ने आरोपी को केवल इस आधार पर आरोपमुक्त किया है कि मंजूरी अमान्य थी और कुछ सामग्री जिसे उपयुक्त प्राधिकारी के समक्ष रखा गया था और उसी दिन मंजूरी दी गई थी.

ये भी पढ़ें:
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने शेट्टर को दिया टिकट, CM बोम्मई के खिलाफ मोहम्मद युसूफ को उतारा

Advertisement

राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने अपनी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

Video : कर्नाटक के धारवाड़ में बीजेपी के पंचायत नेता की हत्या

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद