उत्तर प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे.
जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली. उन्होंने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
जिलानी पिछले काफी समय से बीमार थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. वो बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे. साथ ही उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे.
ये भी पढ़ें:
अब बाबरी मस्जिद के मलबे के लिए भी शुरू हुआ झगड़ा...
बीएमएसी अयोध्या में बाबरी मस्जिद के अवशेष पर दावा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी