40 फ्लाइट कैंसिल, 4 डायवर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट घने कोहरे में डूबा, इंडिगो, स्पाइसजेट से एयर इंडिया तक उड़ानों पर असर

Fog Alert: दिल्ली एयरपोर्ट समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हवाई अड्डों पर कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है. एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fog Flight Delay: दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर
नई दिल्ली:

Delhi Airport News Today: दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है. ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है. सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है. इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है. देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है. हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, हिंडन एयरपोर्ट, शिमला समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हवाई अड्डों पर कोहरे का असर पड़ने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- हर तरफ घना कोहरा... सर्दी गायब पर पूरा दिल्ली NCR सफेद चादर में लिपटा, जानें कब बारिश से मौसम पलटने के आसार

नागरिक विमानन मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूरी अपनी एयरलाइन की वेबसाइट या एप पर चेक कर लें. मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर भारत में दिल्ली एयरपोर्ट समेत उत्तर भारत के हवाई अड्डों पर कोहरे से फ्लाइटों की उड़ानों और लैंडिंग पर असर पड़ा है. मंत्रालय, एटीसी और एयरलाइन मिलकर ये सुनिश्चित कर रही हैं कि इससे कम से कम असर यात्रियों पर हो.

इंडिगो की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कम दृश्यता और कोहरे की वजह से दिल्ली में उसकी उड़ानों पर असर पड़ा है. हम मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हम यात्रियों की सुरक्षा और सामान्य आवाजाही के लिए कदम उठा रहे हैं.

स्पाइसजेट की एडवाइजरी

स्पाइसजेट ने भी खराब मौसम से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के आने और जाने के क्रम में देरी की सूचना दी है. उसने यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने का अनुरोध किया है.

Advertisement

एयर इंडिया की एडवाइजरी 

एयर इंडिया की एडवाइजरी में कहा गया है कि घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उसकी उड़ानों में देरी हो रही है. उत्तर भारत के अन्य हवाई अड्डों पर यही देखा गया है, लिहाजा यात्री अपनी फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी लेते रहें.

Advertisement

अभी तक 40 से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. इनकी संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है. कोहरे के कारण लैंडिंग में मुश्किलों को देखते हुए चार फ्लाइटों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद तक, स्कूल कहां खुले कहां बंद, प्रदूषण से किस क्लास तक ऑनलाइन पढ़ाई, जानें डिटेल

Featured Video Of The Day
MGNREGA की जगह शुरू होगी जी राम जी योजना, 100 की जगह इतने दिनों की रोजगार गारंटी | BREAKING NEWS