दिल्ली के LNJP अस्पताल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा, "इमरजेंसी ब्लॉक में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. सभी मरीज़ सुरक्षित हैं. किसी भी मरीज़ को उनके वॉर्ड से शिफ्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इमरजेंसी ब्लॉक में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के लोक कल्याण जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में सोमवार देर रात को आग लग गई. मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा, "इमरजेंसी ब्लॉक में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. सभी मरीज़ सुरक्षित हैं. किसी भी मरीज़ को उनके वॉर्ड से शिफ्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है."

कुमार ने आगे कहा, "दमकल की गाड़ियां समय से मौके पर पहुंच गई थीं और इस वजह से आग पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाए जाने के बाद सभी सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है."

मामले में फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : 26 साल के लड़के ने इस वजह से निगल लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

यह भी पढ़ें : बेटे को स्कूल से लाने गए थे पिता, सांड ने कर दिया हमला; इलाज के दौरान मौत

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking