पैक्‍ड खाद्य सामग्री पर 5% GST को लेकर सभी राज्‍य थे सहमत : महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के जवाब में वित्‍त मंत्री

उच्‍च सदन में सीतारमण ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्‍य पैक्‍ड फूड आइटम्‍स पर 5 फीसदी जीएसटी पर सहमत थे  और एक भी शख्‍स इसके खिलाफ नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्‍ली:

Debate on Price rise: महंगाई के मुद्दे पर राज्‍यसभा में आज हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman)  ने पैक्‍ड फूड पर GST को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट की. उच्‍च सदन में सीतारमण ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्‍य पैक्‍ड फूड आइटम्‍स पर 5 फीसदी जीएसटी पर सहमत थे  और एक भी शख्‍स इसके खिलाफ नहीं था. वित्‍त मंत्री ने कहा कि कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा. उन्‍होंने साफ किया कि बैंकों से कैश की निकासी पर कोई जीएसटी नहीं है.

श्रीलंका, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान की ओर से मांगे गए विदेशी ऋण का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा कि हमारे माइक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल मजबूत हैं. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है.  महंगाई से निपटने के लिए सरकार जमीनी स्‍तर पर हरसंभव उपाय कर रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव से मुखातिक होते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार और आरबीआई की ओर से किए गए प्रयासों के चलते महंगाई इस समय 7% है. इसके बावजूद हम महंगाई की बात से इनकार नहीं कर रहे.उन्‍होंने कहा कि एक समय था जब हमें बार- बार कहा था कि बांग्लादेश अच्‍छा कर रहा है, आप नहीं. बांग्लादेश की PPP पर per capita GDP (प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद ) 2013 में 3,143 यूएस डॉलर थी जबकि हमारी इस अवधि में 5,057 यूएस डॉलर. 2021 में बांग्लादेश की  per capita GDP
6,613 यूएस डॉलर थी जबकि हमारी 7,334 यूएस डॉलर.  

Advertisement

* अगर अर्थव्यवस्था मजबूत है तो सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' क्यों नहीं देती? केंद्र पर ओवैसी का तंज
* अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा सरगना जवाहिरी, US राष्ट्रपति बोले- 'अब न्याय हुआ'
* 'पार्थ चटर्जी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे', ED ने ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप

Advertisement

राज्‍यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव, हंगामे के बीच सरकार ने पारित करवाए दो बिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा