फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ MP में टैक्स फ्री, CM चौहान की अपील- 'युवा जरूर देखें, मातृभूमि के प्रति बढ़ेगा प्रेम'

इस फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं और यह फिल्म तीन जून को रिलीज होनी है. अक्षय कुमार इसमें सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में डेब्यू कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
CM शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल:

महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Samrat Prithviraj Chauhan) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज' को उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Government) ने भी प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज' को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री (कर मुक्त) करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो.''

इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) देखी. इस दौरान फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी उनके साथ थी. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि यूपी में यह फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी.

'Samrat Prithviraj' उत्तर प्रदेश में की गई टैक्स फ्री, CM योगी आदित्यनाथ ने पूरे कैबिनेट के साथ देखी फिल्म

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल और बेटे जय शाह के साथ बुधवार को दिल्ली में 'सम्राट पृथ्वीराज' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. मूवी देखने के बाद उन्होंने पीरियड ड्रामा के कलाकारों और क्रू की जमकर तारीफ की.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि इतिहास के एक छात्र के रूप में, उन्होंने न केवल फिल्म को देखने का आनंद लिया, जिसमें भारत के सांस्कृतिक युद्धों को दर्शाया गया है, बल्कि भारतीयों को जिस तरह से इस सिनेमा में दिखाया गया है, वो उसमें खो गए. अमित शाह ने कहा कि 13 साल बाद वे अपने परिवार के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे. ये उनके परिवार के लिए एक बहुत खुशी का पल था.

"UP की हालत देखें, इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बनती", योगी कैबिनेट के 'पृथ्वीराज' देखने पर बोले अखिलेश

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि फिल्म वास्तव में महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने की भारतीय संस्कृति को दर्शाती है. फिल्म ने राजनीतिक शक्ति और पसंद की स्वतंत्रता के बारे में एक बहुत ही मजबूत संदेश दिया, जिसका आनंद मध्यकालीन युग में महिलाओं को मिलता था.

इस फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं और यह फिल्म तीन जून को रिलीज होनी है. अक्षय कुमार इसमें सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज से पहले लगा झटका, ‘सम्राट पृथ्वीराज' को कुवैत, ओमान के बाद अब इस देश ने किया बैन 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश