उत्तर प्रदेश: होटल में शादी पार्टी के दौरान हंगामा, बिजनेसमैन ने एक व्यक्ति को छत से नीचे फेंका

सीसीटीवी फुटेज में संजीव अरोड़ा के फ्रेम में आने से पहले दोनों समूहों के बीच बहसबाजी होती दिख रही है. अग्रवाल को उनके पैर छूते देखा गया, जिसके बाद अरोड़ा ने उनका कॉलर पकड़ लिया, उन्हें थप्पड़ मारा और फिर उन्हें होटल की छत से धक्का दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
5 स्टार होटल में मारपीट...
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के एक पांच सितारा होटल में शादी के पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. यहां एक व्यापारी ने अपने बेटे से बहस कर रहे एक व्यक्ति को छत से धक्का दे दिया. रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना बरेली के होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पीड़ित सार्थक अग्रवाल (स्वास्थ्य क्षेत्र के व्यवसायी) गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित अपने दोस्तों के साथ होटल गया था, जिसमें रिदीम अरोड़ा भी शामिल था, जिसके पिता ने शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए अग्रवाल को छत से फेंक दिया था. इसके तुरंत बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई जो रात करीब 2 बजे मारपीट में बदल गई. इसके बाद रिदिम ने अपने कपड़ा व्यवसायी पिता संजीव अरोड़ा को घटनास्थल पर बुलाया. 

सीसीटीवी फुटेज में संजीव अरोड़ा के फ्रेम में आने से पहले दोनों समूहों के बीच बहसबाजी होती दिख रही है. अग्रवाल को उनके पैर छूते देखा गया, जिसके बाद अरोड़ा ने उनका कॉलर पकड़ लिया, उन्हें थप्पड़ मारा और फिर उन्हें होटल की छत से धक्का दे दिया. वह यहीं नहीं रुकता, फिर वह अपने बगल में खड़े एक आदमी की ओर मुड़ता है और उसकी पिटाई करता है. 

Advertisement

सार्थक अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल ने आरोपियों से किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते हुए कहा, "न तो मेरे बेटे को और न ही मुझे कोई जानकारी है कि ये लोग कौन हैं." FIR में कहा गया है कि आरोपी नशे में थे और उन्होंने बिना किसी उकसावे के पीड़ित पर हमला किया. घटना के संबंध में मारपीट कर गंभीर क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी की संसदीय चुनाव में भारी जीत, क्या ये भारत के लिए है झटका?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?