मोबाइल ऐप से कर्ज देने वाली चीनी कंपनियों के 288 करोड़ रुपये जब्त, कर्जदारों को परेशान का आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ने फेमा के तहत पिछले साल जारी किये गए तीन जब्ती आदेशों द्वारा एनबीएफसी के बैंक खातों और भुगतान माध्यमों में जमा किये गए 288 करोड़ रुपये को जब्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंपनी ने मोबाइल ऐप के जरिये तत्काल कर्ज दिए और बाद में निजी डेटा का दुरुपयोग कर उन्हें परेशान किया.
नई दिल्ली:

विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की एक एजेंसी ने एक “चीनी स्वामित्व वाली” गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के 288 करोड़ रुपये जब्त करने की पुष्टि की है, जिसने मोबाइल ऐप के जरिये तत्काल कर्ज दिए और बाद में कर्जधारकों के निजी डेटा का दुरुपयोग कर उन्हें परेशान किया.

विजय माल्या के लंदन वाले आलीशान घर पर अब किसी भी समय कब्जा ले सकता है बैंक

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि सीमा शुल्क आयुक्त, चेन्नई की ओर से चार फरवरी को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें इसकी पुष्टि की गई कि चीनी स्वामित्व वाली कंपनी पी सी फाइनेंशियल सर्विसेज एनबीएफसी के विरुद्ध की गई कार्रवाई में समूचा फंड जब्त कर लिया गया.

प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के नाम पर 1 हजार से अधिक लोगों को ठगा, 25 महिलाओं समेत 28 गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने फेमा के तहत पिछले साल जारी किये गए तीन जब्ती आदेशों द्वारा एनबीएफसी के बैंक खातों और भुगतान माध्यमों में जमा किये गए 288 करोड़ रुपये को जब्त किया.

केंद्र सरकार ने सात सालों में करीब 11 लाख करोड़ के लोन माफ किए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | दिल्ली का चुनाव यमुना पर क्यों?: Saurabh Bhardwaj | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article