सुसाइड करने वाले IIT छात्र दर्शन सोलंकी के पिता ने CM शिंदे को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पत्र में कहा गया है कि पुलिस और विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों के रवैये से परिवार “पूरी तरह से हैरान और निराश” है, जो लगभग दो सप्ताह से प्राथमिकी दर्ज करने से ‘इनकार’ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई के छात्र दर्शन सोलंकी के पिता ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनके परिवार को उनके बेटे की मौत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस के उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पत्र में यह भी कहा गया है कि पुलिस और विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों के रवैये से परिवार “पूरी तरह से हैरान और निराश” है, जो लगभग दो सप्ताह से प्राथमिकी दर्ज करने से ‘इनकार' कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि पत्र की एक प्रति उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को भी भेजी गयी है .

गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले सोलंकी ने 12 फरवरी को छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि सोलंकी की मौत की जांच कर रही मुंबई पुलिस की एसआईटी ने सोमवार को कहा कि उसने एक नोट बरामद किया, जिसमें उसके छात्रावास के साथी के नाम का उल्लेख है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला