किसान आज देशभर में रोकेंगे रेल, पंजाब में 52 जगहों पर तैयारी; महिला किसान भी होंगी शामिल

किसान नेताओं ने कहा कि किसानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. सरकार नहीं चाहती है कि किसान दिल्ली आएं और अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किसान नेताओं ने कहा कि रेल रोको अभियान में नारी शक्ति बराबर की भूमिका निभाएगी. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद सहमति नहीं बन सकी है. अब किसान आज देश भर में ट्रेनों को रोकेंगे. रेल रोको अभियान में महिला किसान भी शामिल होंगी. इसके तहत अकेले पंजाब में 52 स्‍थानों पर ट्रेनों को रोका जाएगा. किसान आंदोलन के 26वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कुछ फसलों पर एमएसपी देने के बयान को पूरी तरह से भ्रामक बताते हुए कहा कि यह वही प्रस्‍ताव है जिसे पिछली बैठक में किसान नेताओं ने आंदोलन की मुख्‍य मांग के विपरीत बताकर खारिज कर दिया था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सरकार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की लाइन पर केवल 5 साल के लिए ही एमएसपी दे रही थी. 

किसान आंदोलन के नेता अमरजीत सिंह मोहरी, मलकीत सिंह और जंग सिंह भतेरडी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली पहुंचे साथी किसानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. यह सरकार का असली चेहरा उजागर करता है. सरकार नहीं चाहती है कि किसान दिल्ली आएं और अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करें.

'हरियाणा सरकार लोकतंत्र को महत्‍व नहीं देती'  

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अंबाला में धारा 144 और अंबाला प्रशासन द्वारा दिए गए बयान सीधे तौर पर साबित करते हैं कि हरियाणा सरकार देश में लोकतंत्र और संविधान को कोई महत्व नहीं देती है. उन्होंने कहा कि किसान ऐसी सरकारी धमकियों से कभी नहीं डरते हैं और अपने अधिकारों के लिए खड़े हो हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे. 

Advertisement

उन्‍होंने रेल रोकने को लेकर कहा कि इस अभियान में नारी शक्ति बराबर की भूमिका निभाएगी और पंजाब के साथ देश भर में रेल रोकी जाएगी. रविवार को किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) रेलों को रोकेंगे. 

Advertisement

पंजाब में इन 52 स्‍थानों पर रोकी जाएगी ट्रेन 

1. अमृतसर - देवीदास पुरा, राया, कथूनंगल, जैंतीपुर, कोटला गुजरा, जहांगीर, पंढेर गेट, रामदास, वेरका

2. गुरदासपुर - बटाला, गुरदासपुर, फतेहगढ़ चूड़ियाँ

3. तरनतारन - खडूर साहिब, तरनतारन, पट्टी

4. होशियारपुर - टाडा, दसूहा, होशियारपुर

5. जालंधर - फिलोर, फगवाड़ा, जालंधर बिल्ली

6. कपूरथला - लोहिया, सुल्तानपुर लोधी

7. फिरोजपुर - बस्ती टैंकवाली, गुरु हरसहाय, मक्खू, मल्लांवाला

8. फरीदकोट - जैतो, फरीदकोट स्टेशन

9. मोगा - बाघा पुराना, मोगा स्टेशन

10. मुक्तसर - मलोट, गिदड़बाहा

11. फाजिल्का - अबोहर, फाजिल्का स्टेशन

12. बठिंडा - रामपुराफूल

13. मालेरकोटला - अहमदगढ़

14. मनसा - बुंदलाडा, मनसा स्टेशन

15. पटियाला - पटियाला स्टेशन, सुनाम, शंभू

16. मोहाली - कुराली, खरड़, लालरू

17. पठानकोट - दीनानगर

18. लुधियाना - समराला, मुलानपुर, जगराओं

19. फतेहगढ़ साहिब - सरहिंद

20. रोपड़ - मोरिंडा

21. संगरूर रेलवे स्टेशन

22. बरनाला रेलवे स्टेशन

ये भी पढ़ें :

* "हानिकारक प्रभाव...", किसान आंदोलन में महिलाओं और बच्चों को शामिल करने पर HC की फटकार
* देश भर से दिल्ली पहुंच रहे हैं किसान, 10 मार्च को होगा रेल रोको अभियान; SKM नेताओं ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
* किसानों के हक को लेकर नाना पाटेकर का बड़ा बयान, बोले- अच्छे समय का इंतजार मत करो, तय करना होगा...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article