मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने तहसील पर जड़ा ताला

किसानों ने साढ़े दस बजे ही तहसील कार्यालय को खाली करवा दिया और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा वहां टेंट लगा कर धरने पर बैठ गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसान नेता ने आरोप लगाया कि कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. (Demo Pic)
जींद:

खराब हुई फसलों का मुआवजा नही मिलने पर सोमवार को किसानों ने तहसील के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसानों ने साढ़े दस बजे ही तहसील कार्यालय को खाली करवा दिया और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा वहां टेंट लगा कर धरने पर बैठ गये.

किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने की अध्यक्षता भाकियू के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ढ़ाडा ने की. किसान नेता ने आरोप लगाया कि कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

उन्होंने कहा कि जबतक किसानों की मांग नहीं मानी जाती है तब तक धरना जारी रहेगा और यह रात में भी चलेगा.

यह भी पढ़ें:
बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम स्थल पर हंगामा
यूपी में राशन कार्ड के बाद अब किसान सम्मान निधि के अपात्रों से भी होगी वसूली, किसानों को नोटिस मिलना शुरू
'किसान चाहे तो सत्ता पलट सकता है', तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने पंजाब में कहा

असम : बाढ़ के बाद भी चुनौती बरकरार, फसलों के नुकसान से किसान चिंतित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में कैसे क्रैश हुआ तेजस, हादसे वाली जगह से Ground Report
Topics mentioned in this article