फरीदाबाद में 12वीं की छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी का एनकाउंटर, हुआ ये हाल

फरीदाबाद में 12वीं की छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी के पांव में गोली लगी है. फिलहाल सिविल अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एनकाउंटर के बाद पुलिस वालों के सहारे जाता आरोपी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फरीदाबाद में 3 नवंबर को एक सिरफिरे युवक ने 12वीं की छात्रा को एकतरफा प्यार के चलते गोली मार दी थी.
  • आरोपी जतिन मंगला को क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के सिरमथला गांव से गिरफ्तार किया था.
  • आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की, जिसमें उसे पैर में गोली लगी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फरीदाबाद:

फरीदाबाद में बीते 3 नवम्बर को लाइब्रेरी से सहेलियों के साथ घर लौट रही 12वीं की छात्रा को सिरफिरे युवक ने गोली मार दी थी. यह घटना एकतरफा प्यार में हुई थी. आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जो वायरल भी हुआ था. बाद में फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब क्राइम ब्रांच की टीम अन्य हथियार की बरामदगी करने के लिए गांव कबूलपुर के इलाके में गई तो आरोपी ने पत्थरों के नीचे से एक विदेशी पिस्टल निकाली और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की.

आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने दो राउंड फायर की. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी. इसके बाद आरोपी को काबू कर लिया. फिलहाल आरोपी का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है.

आरोपी जतिन मंगला गोली मारकर हुआ था फरार

आरोपी की पहचान जतिन मंगला के रूप में हुई है. जतिन ने बीते 3 नवंबर की शाम बल्लभगढ़ के श्याम कॉलोनी में सहेलियों के सामने लाइब्रेरी से लौट रही 12वीं कक्षा की छात्रा को गोली मार दी थी. जिसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया था.

इलाज के बाद घायल छात्रा को हॉस्पिटल में मिली छुट्टी

घायल छात्रा को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां से उसे इलाज के बाद फिलहाल छुट्टी दे दी गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद फरीदाबाद की पांच क्राइम ब्रांच की टीम में आरोपी को हरियाणा, उत्तर प्रदेश बिहार व अन्य राज्यों में तलाश रही थी.

गुरुग्राम से आरोपी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम सिरमथला गांव से जतिन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी ने घटना के समय जब छात्र पर फायरिंग की तो उसे हथियार को वहीं फेंक दिया था और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था.

कबूलपुर में हथियार बरामदगी के लिए पहुंची थी पुलिस

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एक हथियार फरीदाबाद के कबूलपुर इलाके में छुपा कर रखा है. इस हथियार की बरामदगी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को बीती रात कबूलपुर इलाके में लेकर गई थी लेकिन आरोपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को चकमा देकर मौके से ही पत्थरों के नीचे से एक पिस्तौल निकाल ली और क्राइम ब्रांच की टीम पर दो राउंड फायरिंग की और मौके से भागने की कोशिश की.

Advertisement

बादशाह खान अस्पताल में चल रहा आरोपी का इलाज

लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पर पलटवार करते हुए गोली चला दी जो गोली आरोपी के पांव में लगी फिलहाल आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से दोबारा गिरफ्तार कर लिया. जिससे फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हथियार कहां से लाया, आरोपी से हो रही पूछताछ

आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह उन हथियारों को कहां से लेकर आया था. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी लड़की को पिछले लगभग 2 साल से परेशान कर रहा था और पिछले कुछ महीनो में ही उसने एक नहीं बल्कि 8 सिम ली थी.

Advertisement

अलग-अलग नंबरों से फोन कर लड़की को कर रहा था परेशान

अलग-अलग नंबरों से वह लड़की को बार-बार परेशान कर रहा था. जिसने बीते 3 तारीख को लड़की को गोली मार दी थी. एसीपी अमर वरुण दहिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी गैर कानूनी काम करेगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबाद से जितेंद्र बेनीवाल की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें - इंतजार किया और लड़की के पास आते ही मार दी गोली... फरीदाबाद में सिरफिरे लड़के का वीडियो डराने वाला

Advertisement

Featured Video Of The Day
Breaking News: Suresh Raina और Shikhar Dhawan पर ED की बड़ी कार्रवाई, ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त