फरीदाबाद : FD,RD व मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम के नाम पर ठगी के आरोप में 2 कंपनी पर केस दर्ज

पुलिस ने आरडी, एफडी और मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में 2 कंपनी पर केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फरीदाबाद:

पुलिस ने आरडी, एफडी और मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में 2 कंपनी पर केस दर्ज किया है. सेक्सस कैपिटल मार्केटिंग लिमिटेड और संध्या कृषि मल्टीपर्पस सोसाईटी कॉपरेटीव लिमिटेड के खिलाफ थाना मुझेसर में, पीडित मनोज कुमार व उसके अन्य साथियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में कम्पनी पर लोगों से एफ.डी, आर.डी व मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम  के नाम पर पैसे निवेश के नाम पर गबन करने का आरोप है. पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है.

पुलिस ने कहा है कि अगर कोई और इस मामले में पीडित है इस कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है ,तो निवेश की गई राशि के सम्बंध में रिकार्ड/दस्तावेज लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) एनआईटी लघु सचिवालय सैक्टर-12 कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकता है.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
Martyr Mohammad Imtiaz: Cross Border Firing में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई
Topics mentioned in this article