फरीदाबाद:
पुलिस ने आरडी, एफडी और मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में 2 कंपनी पर केस दर्ज किया है. सेक्सस कैपिटल मार्केटिंग लिमिटेड और संध्या कृषि मल्टीपर्पस सोसाईटी कॉपरेटीव लिमिटेड के खिलाफ थाना मुझेसर में, पीडित मनोज कुमार व उसके अन्य साथियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में कम्पनी पर लोगों से एफ.डी, आर.डी व मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम के नाम पर पैसे निवेश के नाम पर गबन करने का आरोप है. पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है.
पुलिस ने कहा है कि अगर कोई और इस मामले में पीडित है इस कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है ,तो निवेश की गई राशि के सम्बंध में रिकार्ड/दस्तावेज लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) एनआईटी लघु सचिवालय सैक्टर-12 कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकता है.
ये भी पढ़ें-
- तृणमूल के साकेत गोखले को अहमदाबाद कोर्ट ले जाया गया, कहा- विडंबना है मैं गिरफ्तार किया गया लेकिन...
- श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने इस फेमस केस से लिया था पुलिस को गुमराह करने का आइडिया
- लालू यादव ने सर्जरी के बाद लोगों का कहा-शुक्रिया, बेटी मीसा भारती ने शेयर किया वीडियो
Featured Video Of The Day
इस दरियादिली को सलाम! गरीब Mor Singh ने बच्चों के लिए अपना घर कुर्बान किया Rajasthan News | Top News