Fact Check: बिजनौर में नवंबर में हुई थी ट्रिपल मर्डर की वारदात, हत्यारोपी भी उसी समुदाय का है

पिछले साल नवंबर में बिजनौर में तिहरे हत्याकांड की वारदात हुई थी. उस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिजनौर से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों को शवों को लेकर जाते हुए देखा जा सकता है. वहां पर काफी पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बिजनौर में मुस्लिम परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हो गई है. इसके साथ ही यूजर्स उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं.

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि बिजनौर में ट्रिपल मर्डर की यह वारदात नवंबर 2024 में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया था. आरोपी भी मुस्लिम है. इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.


वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Abdul H Khan ने 26 मार्च को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“लोकेशन: उत्तर प्रदेश
जिला: बिजनौर
बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई…
उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम ही गया है दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती…
खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो ,
योगी जी से यूपी संभाला नहीं जा रहा है तो कुर्सी से इस्तीफा के नहीं दे देते…“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया. यूट्यूब चैनल News18 UP Uttarakhand पर 10 नवंबर 2024 को अपलोड वीडियो न्यूज में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इसके अनुसार, बिजनौर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तिहरे ​हत्याकांड का मामला सामने आया है.
 

10 नवंबर 2024 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, कोतवाली शहर की खलीफा कॉलोनी में कबाड़ी मंसूर, उसकी पत्नी उबैदा और बेटे याकूब की हत्या कर दी गई.

Advertisement

इस बारे में 13 नवंबर 2024 को ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी खबर छपी है. इसमें लिखा है, “शहर कोतवाली क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने याकूब के दोस्त नाजिम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि नाजिम ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. एसपी सिटी संजीव बाजपेई का कहना है कि नाजिम ने ही सोना चुराने के लालच में तीनों की हत्या की थी.”

 आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर में भी लिखा है कि पुलिस ने याकूब के दोस्त नाजिम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. 


इस बारे में हमने बिजनौर में दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर वीरेंद्र कुमार से संपर्क किया। उनका कहना है कि नवंबर में कोतवाली क्षेत्र में तिहरा हत्याकांड हुआ था. उस मामले में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी भी मुस्लिम है। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है.

Advertisement

वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के करीब 4400 फ्रेंड्स हैं.

निष्कर्ष: पिछले साल नवंबर में बिजनौर में तिहरे हत्याकांड की वारदात हुई थी. उस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया था.  इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. 

Advertisement

यह खबर मूल रूप से विश्वास न्यूज द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है. 

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अब मिलेगी रिमांड? | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article