देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट पर फेसियल बेस्ड रिकोग्निशन सिस्टम हुआ लॉन्च

इस फेशियल फीचर को यात्रियों के बोर्डिंग पास के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत इसे घरेलू विमानों के लिए सात एयरपोर्ट पर लॉन्च किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट पर फेसियल बेस्ड रिकोग्निशन सिस्टम को लॉन्च किया गया. इसकी लॉन्चिंग के बाद से अब इन एयरपोट्स पर यात्रियों को अलग-अलग चेकप्वाइंट्स से बगैर किसी लंबे इंतजार के निकलने में सहूलियत होगी. लॉन्च हुए इस सिस्टम को डिजी यात्रा का नाम दिया गया है. यह तकनीक पूरी तरह से फेसियल रिकोग्निशन तकनीक पर आधारित है. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद अब एयरपोर्ट पर यात्रियों को पेपर लेस और कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस से हुए बगैर सिर्फ फेशियल फिचर के आधार पर ही एंट्री मिलेगी.

इस फेशियल फीचर को यात्रियों के बोर्डिंग पास के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत इसे घरेलू विमानों के लिए सात एयरपोर्ट पर लॉन्च किया जाना है. हालांकि, आज देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी शामिल हैं, से लॉन्च किया गया है. मार्च 2023 तक इस फीचर को हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर भी लागू किया जाएगा.

इस फीचर की सफलता को देखने के बाद इसे बाद में देश भर के एयरपोर्ट पर लागू किया जा सकता है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए डीजी यात्रा एप पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा. इसके लिए आधार कार्ड और खुदकी फोटो की जरूरत भी होगी. 

व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) का कोई केंद्रीय भंडारण नहीं है. यात्री की आईडी और यात्रा क्रेडेंशियल यात्री के स्मार्टफोन पर ही एक सुरक्षित वॉलेट में जमा हो जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP