" सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगे हैं राहुल गांधी," हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज, कांग्रेस ने ऐसे बंद की बोलती

असम के मुख्यमंत्री ने आगे दावा किया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों को पैसे दिए। बता दें कि अभिनेत्री पूजा भट्ट और अमोल पालेकर, सुशांत सिंह जैसे अभिनेताओं ने इस यात्रा में भाग लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

सरमा ने चुनाव से पहले राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वह राज्य में अदृश्य हैं.

अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए प्रचार करने आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर एक विवादास्पद बयान दे दिया. जिसे लेकर हंगामा मच गया है. कुबेरनगर में रैली के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि राहुल गांधी इन दिनों इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसे दिखने लगे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सरमा को दो टूक जवाब भी दिया है. 

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए हिमंत सरमा ने कहा, 'गांधी वंशज की छवि महात्मा गांधी या सरदार पटेल जैसी होनी चाहिए न कि पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसी. अभी मैंने देखा है कि उनका(राहुल गांधी) चेहरा भी बदल गया है. वे आजकल इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगे हैं. चेहरा बदलना कोई बुरी बात नहीं है. आपको अगर चेहरा बदलना ही है तो वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू या फिर गांधी जी जैसा कर लो, लेकिन आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है?' सरमा राहुल गांधी की बढ़ी दाढ़ी पर तंज कस रहे थे.

कांग्रेन नेताओं ने दिया करारा जवाब
हिमंता के इस बयान पर कांग्रेस के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यही वो ही व्यक्ति है जो कांग्रेस नेताओं का पैर पकड़ता था... उनको शर्म आनी चाहिए, आज वो जो भी है वो कांग्रेस की वजह से हैं. वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि इनका बयान सुनकर बीजेपी पर हंसने का मन होता है.  कभी नहीं सोचा था कि ये लोग इतना नीचे गिरेंगे, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा से इनके होश उड़ गए हैं. उनके नेता ने भी हाल में दाढ़ी बढ़ाई थी. लेकिन हमलोगों ने कुछ नहीं कहा था. हम इस मुद्दे पर बात करेंगे.  

Advertisement

अलका लांबा ने कह दी ये बात
हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. अलका लांबा ने कहा कि अच्छा हुआ जब हिमंता बिस्वा सरमा राहुल गांधी से मिलने गए थे तो राहुल ने हिमंता की बजाय अपने वफादार कुत्ते को ज्यादा तरजीह दी थी.  

Advertisement

राहुल गुजरात में एक विजिटिंग प्रोफेसर की तरह आ रहे
सरमा ने चुनाव से पहले राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वह राज्य में अदृश्य हैं. असम के सीएम ने कहा कि वह राज्य का दौरा ऐसे करते हैं जैसे कि वह एक विजिटिंग प्रोफेसर हों. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में प्रचार भी नहीं किया. वह केवल उन जगहों पर जा रहे हैं जहां चुनाव नहीं हो रहे हैं, शायद इसलिए कि वह हारने से डरते हैं.

Advertisement

बॉलीवुड सितारों को पैसे दिए गए
असम के मुख्यमंत्री ने आगे दावा किया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों को पैसे दिए। बता दें कि अभिनेत्री पूजा भट्ट और अमोल पालेकर, सुशांत सिंह जैसे अभिनेताओं ने इस यात्रा में भाग लिया था.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें:-

"BJP पहले डर फैलाती है, फिर इसे हिंसा में बदल देती है" : ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी को गुर्जर नेता की चेतावनी, 'सचिन पायलट को बनाओ CM' का दिया संकेत

VIDEO: केसरिया तेरा इश्क पिया... और ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे... पर थिरकते दिखे दिग्विजय सिंह