आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी अस्पताल में भर्ती, फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को कोरोना संक्रमण और निमोनिया के दौरे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ललित मोदी दो सप्ताह में दो बार कोविड से संक्रमित हुए
नई दिल्ली:

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को कोरोना संक्रमण और निमोनिया के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह दो सप्ताह में दो बार कोविड से संक्रमित हुए और उन्हें "गंभीर निमोनिया" हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया, ''इन्फ्लुएंजा और गंभीर निमोनिया और 2 सप्ताह में दो बार कोविड और 3 सप्ताह के क्वारंटीन के बाद, अंत में दो डॉक्टरों और एक सुपरस्टार सुपर-कुशल बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के जरिए लंदन आया हूं. बदकिस्मती से, अभी भी 24/7 बाहरी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं. इस सुविधा के लिए विस्टाजेट का धन्यवाद. मैं सभी का बहुत आभारी हूं. सभी को प्यार.'' 

ये भी पढ़ें : दिल्ली : भलस्वा डेयरी में देर रात स्पेशल सेल की छापेमारी, मौके से हथियार भी बरामद

ये भी पढ़ें : सार्वजनिक जगहों पर अंग प्रदर्शन कर फंसीं अभिनेत्री उर्फी जावेद, मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India