एक मिस्ड कॉल भी आपको लगा सकती है लाखों की चपत, रहें सतर्क, बरतें ये सावधानियां

वाट्सएप कॉल को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी आसान नहीं होता है. साथ ही ये कॉल विदेशी फोन नंबरों से आ रहे हैं. विदेशी नंबर से आने वाले कॉल पर कार्रवाई करना काफी मुश्किल होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

पूरे देश में लोग साइबर अपराध से परेशान हैं.  साइबर अपराधी हर दिन नए जुगाड़ से लोगों को ठग रहे हैं. अब तक जहां लोगों को फोन कर या उनसे ओटीपी लेकर ठगी की जाती थी वहीं अब मिस्ड कॉल के द्वारा भी लोगों के पैसे को उड़ाया जा रहा है. साथ ही वाट्सएप से भी अब साइबर ठग कॉल कर के पैसा उड़ा रहे हैं. वाट्सएप कॉल को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी बेहद कठिन होता है. साथ ही ये कॉल विदेशी फोन नंबरों से आ रहे हैं. विदेशी नंबर से आने वाले कॉल पर कार्रवाई करना काफी मुश्किल होता है. 

कैसे हो रहे हैं स्कैम? 

जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल नंबर से स्कैम कॉल लोगों को आ रहे हैं. अमूमन ये नंबर वियतनाम, इंडोनेशिया, माली जैसे जगहों से आ रहे हैं. ये कॉल VOIP नेटवर्क के माध्यम से वाट्सएप पर आते हैं. गौरतलब है कि किसी भी देश से कही भी वाट्सएप पर मुफ्त में कॉल की जा सकती है. ऐसे में देश में बैठे फ्रॉड भी इंटरनेशनल नंबर खरीद कर इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लोगों के सामने यू-ट्वयूब पर लाइक बटन प्रेस करने जैसा जॉब ऑफर लोगों को आ रहा है. जब लोग इन ठगों के जाल में फंस जाते है तो ऐप इंस्टॉल करने और टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए उन्हें कहा जाता है जिसके बाद उनसे ठगी की जाती है. 

फॉड होने के बाद मुश्किल है कॉल ट्रेस करना

जानकारों का मानना है कि एक बार फॉड होने के बाद कॉल ट्रेस कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. क्योंकि पुलिस के पास भी इन्हे ट्रेस करना बेहद मुश्किल होता है. 

Advertisement

क्या कहते हैं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

एनडीटीवी ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट जितेने जैन से बात की उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में कई ऐसे कॉल मेरे पास भी आए हैं. ऐसे में ये मिस्ड कॉल के बाद एक मैसेज भेजते हैं जिसमें वो जॉब ऑफर करते हैं. जिसके तहत वो कहते हैं कि आपको यूट्यूब पर कुछ वीडियो लाइक करने होंगे उसके बदले आपको पैसे दिए जाएंगे. इसके साथ ही वो आपसे जरूरी कागजात और बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं. उसके बाद वो ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. वो यूजर्स से कई तरह से पैसे की ठगी करते हैं. वाट्सएप कॉल से काफी परेशानी है नॉर्मल कॉल की तुलना में यह अधिक खतरनाक साबित हो रहा है. 

Advertisement

हालांकि जब भी ऐसी कोई घटनाएं होती है उसमें किसी भारतीय बैंक अकाउंट का ही उपयोग किया जाता है. वहां सरकार कार्रवाई कर सकती है. लेकिन अभी तक वो इसमें विफल रही है. इंटरनेशनल नंबर को ट्रेस करना टफ हो सकता है लेकिन सरकार इन अकाउंट को रोक सकती है या इन पर जरूर कार्रवाई कर सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article