कोटा में JEE की तैयारी कर रहा छात्र हॉस्टल की पहली मंजिल से गिरा, अस्पताल में भर्ती

विज्ञान नगर थाने के अधिकारी देवेश भारद्वाज ने कहा कि रविवार की सुबह छात्र कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से गिर गया. उन्होंने बताया कि किशोर को गंभीर चोट आई है, जिसे सुबह साढ़े पांच बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
कोटा:

राजस्थान के कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा 17 वर्षीय एक छात्र रविवार को कथित तौर पर हॉस्टल की पहली मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में हुई. उन्होंने कहा कि छात्र का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है जो महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली शहर का रहने वाला है.

विज्ञान नगर थाने के अधिकारी देवेश भारद्वाज ने कहा कि रविवार की सुबह छात्र कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से गिर गया. उन्होंने बताया कि किशोर को गंभीर चोट आई है, जिसे सुबह साढ़े पांच बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भारद्वाज ने बताया कि घायल छात्र पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था और प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि वह पहली मंजिल पर बने कमरे में रहता था. उन्होंने कहा कि छात्र अगले कुछ दिनों में आयोजित होने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा में बैठने वाला था.

अधिकारी ने बताया कि घायल छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और वे कोटा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. भारद्वाज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पड़ताल की जा रही है और असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र को चार बोतल खून चढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें:-

Viral: कोटा की कचौरी खाने के लिए केमिस्ट्री के समीकरणों को सॉल्व करना है जरूरी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कोटा : एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक 15 छात्रों ने दी जान

राजस्‍थान : कोटा में 3 छात्रों की आत्‍महत्‍या के बाद कोचिंग सेंटरों पर लगाम की तैयारी, कानून बना सकती है सरकार 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article