नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: एक्शन में योगी सरकार- कहा कि अगले पांच दिनों में सौंपे अपनी रिपोर्ट

योगी सरकार ने SIT को  को इस पूरे मामले की जांच करने के साथ-साथ अगले पांच दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर रियल एस्टेट कंपनी (एम्सड विजटाउन प्रा. लि. और लोटस ग्रीन ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ इस कंपनी के मालिक अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत की जांच को लेकर बनाई गई SIT
NDTV
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा मानकों की कमी के चलते रियल एस्टेट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है
  • नोएडा प्रशासन ने खतरनाक गड्ढों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी संकेत और लाइटिंग व्यवस्था कर सुरक्षा बढ़ाई है
  • सभी निर्माणाधीन साइटों का 24 घंटे सुरक्षा ऑडिट किया जा रहा है और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में सूबे की योगी सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) से जांच तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है. SIT से कहा गया है कि वह अगले पांच दिनों में ही अपनी रिपोर्ट सौंपे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही निर्माणाधीन बिल्डर साइट के बेसमेंट में पानी भरे होने के कारण सड़क किनारे कार फिसलकर गिर गई थी, जिसमें डूबने से युवराज की मौत हो गई थी. इस घटना ने क्षेत्र की सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. मामले की गंभीरता के देखते हुए SIT ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में इस घटना को लेकर एक समीक्षा बैठक की है. इस बैठक के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. 

5 दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी SIT 

योगी सरकार ने SIT को  को इस पूरे मामले की जांच करने के साथ-साथ अगले पांच दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर रियल एस्टेट कंपनी (एम्सड विजटाउन प्रा. लि. और लोटस ग्रीन ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ इस कंपनी के मालिक अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक जांच में बैरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी उजागर की गई है. इस मामले में प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण के एक जूनियर इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया है. इतनी ही नहीं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. 

बिल्डरों और प्लॉट-मालिकों को सुरक्षा मानकों को लेकर नोटिस

इस घटना के बाद घटनास्थल और आसपास के खतरनाक गड्ढों पर स्थायी रूप से बैरिकेडिंग कर दी गई है. साथ ही चेतावनी संकेत, रिफ्लेक्टिव मार्कर और लाइटिंग की उचित व्यवस्था भी की गई है. आगे इस तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए ही प्रशासन ने ये कदम उठाए हैं. इसके साथ-साथ नोएडा के सभी निर्माणाधीन और अधूरी साइटों का 24×7 सुरक्षा ऑडिट भी किया गया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिन भी साइट पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते देखा जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. आप 9205559204 पर डायल कर अपनी शिकायत से अवगत करा सकते हैं. इतना ही नहीं नागरिक इस नंबर पर खतरनाक स्थानों की फोटो और वहां की लोकेशन भी भेज सकेंगे. खास बात ये नए आदेश के मुताबिक अब 24 घंटे के भीतर निरीक्षण और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. SDRF, NDRF और दमकल विभाग के साथ समन्वय मजबूत करने की बात कही गई है. सभी राहत-बचाव इकाइयों को विशेष प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए हैं. आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी रेस्क्यू पर जोर दिया गया है. प्रशासन की जनता से अपील - असुरक्षित स्थलों की तुरंत सूचना दें, खुले गड्ढे या टूटी बैरिकेडिंग दिखे तो हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं. मानव जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि—लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी. दोषियों पर कठोर कार्रवाई और भविष्य में दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित है. 

यह भी पढ़ें: अब नींद से जागी नोएडा अथॉरिटी, डूबकर इंजीनियर की मौत के बाद जानिए क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

यह भी पढ़ें: नोएडा इंजीनियर की मौत पर भड़के एक्टर अभिनव शुक्ला, NDRF को लगाई फटकार

Featured Video Of The Day
Tariff War या सीधे जंग! Davos में ट्रंप, क्या धमाका होगा? Donald Trump | Iran | Greenland