जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

उधमपुर में सेना और मुठभेड़ जारी है. इलाक में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के साथ चल रहे इस मुठभेड़ में सेना के एक जावन के भी शहीद होने की बात सामने आ रही है. सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ उधमपुर के वसंतगढ़ में हो रहा है. सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना इलाके में सघन जांच अभियान चला रही है. इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है. सेना इस बात का भी ध्यान रख रही है कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान ना पहुंचे. 

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों से मुठभेड़

उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच जारी ये मुठभेड़ उस समय हो रहा है जब देश अभी पहलगाम आतंकी हमले से ही नहीं उभर पाया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना पहलगाम में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. उस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. 

Featured Video Of The Day
Sehore: VIT University में हुआ भारी बवाल, गुस्साए छात्रों ने कर दी आगजनी और तोड़फोड़ | MP News
Topics mentioned in this article