एल्विश यादव के घर फायरिंग केस में 2 और शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित यादव के आवास के बाहर 17 अगस्त को मोटरसाइकिल पर सवार तीन हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं. सुबह साढ़े पांच बजे हुई घटना के वक्त यादव घर पर नहीं थे. भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए दोनों शूटर्स  हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस ने ‘बिग बॉस’ विजेता एल्विश यादव के घर गोलीबारी मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार शूटरों के नाम गौरव और आदित्य हैं, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं.
  • एक अन्य आरोपी इशांत गांधी को हाल ही में फरीदपुर गांव में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया–हिमांशु भाऊ गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये वही बदमाश हैं जो 17 अगस्त, 2025 को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग की वारदात में शामिल थे. 17 अगस्त की सुबह करीब 5:25 बजे तीन बदमाश बाइक पर आए थे. दो ने एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और तीसरा बाइक पर बैठा रहा. बाद में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. मामला गुरुग्राम के थाना सेक्टर-56 में दर्ज हुआ था.

इनपुट मिला कि दोनों आरोपी फिर से दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं. पहले ये नेपाल बॉर्डर भागने की कोशिश कर चुके थे लेकिन गैंग लीडर के कहने पर वापस लौट आए. 24 अगस्त को ACP राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरन पंत, रवि तुशीर और ब्रह्म प्रकाश की टीम ने शाहबाद डेयरी, रोहिणी के पास खेरा नहर पर जाल बिछाया. दोनों आरोपी वहां पहुंचे और पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान एक ने पिस्टल निकालकर फायर करने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया.

गौरव सिंह उर्फ निक्का 22 साल का है और फरीदाबाद का रहने वाला. 10वीं पास है और पहले राजस्थान में एक मूर्ति तोड़फोड़ मामले में शामिल रह चुका है. दूसरा आरोपी आदित्य तिवारी 19 साल का है, फरीदाबाद का रहने वाला, मूल रूप से बिहार के तैमूर जिले का निवासी है. बीसीए का स्टूडेंट और कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे नीरज फरीदपुरिया–हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करते हैं. उन्हें इस गैंग ने पैसे, हथियार और पूरी लॉजिस्टिक सपोर्ट दी थी.

दिल्ली के स्पेशल सेल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों और फंडिंग करने वालों की तलाश में जुटी है.  गौरव और आदित्य को 50-50 हजार रुपए फायरिंग एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के लिए मिले थे.

हाल ही में हुआ था एक और शूटर गिरफ्तार

बता दें कि गोलीबारी में शामिल एक हमलावर को शुक्रवार (22 अगस्त) तड़के फरीदपुर गांव में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. आरोपी इशांत गांधी उर्फ इशु फरीदाबाद निवासी है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा की एक टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर-30 में गांधी को सुबह करीब साढ़े चार बजे रोका था. वह एक मोटरसाइकिल पर जा रहा था, जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह कथित तौर पर भागा तथा उसने पुलिस टीम पर गोली चलायी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली चलायी, जिससे वह घायल हो गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना के दौरान गांधी को गोली चलाते हुए देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: सवाई माधोपुर में भयानक बाढ़, सुरवाल गांव जलमग्न, ट्रैक्टर पर पार कर रहे रास्ता