चुनाव चिन्ह 'घड़ी' अजित पवार का या शरद पवार का? सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों की सुनवाई

देश के आठ राज्यों में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर दायर अवमानना ​​याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी के दो धड़ों के बीच चुनाव चिन्ह के विवाद पर सुनवाई होगी.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कई अहम मामलों की सुनवाई होगी. एनसीपी शरद पवार बनाम एनसीपी अजित पवार मामले में शरद पवार की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा. शरद पवार गुट ने अजित पवार गुट को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव चिन्ह 'घड़ी' का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

देश के आठ राज्यों में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर दायर अवमानना ​​याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इन राज्यों में की गई नियुक्तियां साल 2006 में प्रकाश सिंह जजमेंट में दी गई व्यवस्था के खिलाफ हैं. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य के डीजीपी का चयन यूपीएससी द्वारा सुझाए गए अफसरों में से ही करना होगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार को नोटिस जारी किया था.

सुप्रीम कोर्ट चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त सुविधाओं (फ्रीबीज) के वादे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की भी सुनवाई करेगा. राज्य सरकार ने करीब 25 हजार शिक्षकों/स्कूलकर्मियों की नौकरी रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट राजधानी दिल्ली के रिज इलाके में प्रतिबंध के बाद भी पेड़ों की अवैध कटाई के मुद्दे पर सुनवाई करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Reels: Operation Sindoor- PM Modi की अगुवाई में आज CCS की अहम बैठक |Adampur Airbase|Indian Army
Topics mentioned in this article