तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो वोटर कार्ड रखने के मामले में मांगा जवाब

बिहार में SIR के बाद जारी वोटर ड्राफ्ट रोल में नाम नहीं होने का आरोप तेजस्वी यादव ने लगाया था. अब चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उनके द्वारा दिखाए गए EPIC नंबर की जांच की जरूरत बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी यादव.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निर्वाचन आयोग ने बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को 2 मतदाता पहचान पत्रों की जांच के लिए नोटिस जारी किया है.
  • आयोग ने तेजस्वी यादव से उनके द्वारा दिखाए गए वोटर ID कार्ड की असली प्रति और EPIC नंबर की मांग की है.
  • तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया और EPIC नंबर बदल दिया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

निर्वाचन आयोग ने बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर ID कार्ड की मांग की है, ताकि उसकी जांच हो सके. आयोग ने यह भी कहा कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने दिखाया वह वैलिड नहीं है. तेजस्वी यादव के आरोपों पर ERO ने जवाब मांगा है. ERO ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया ID कार्ड आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है. ऐसे में इसकी जांच की जरूरत है. आयोग ने EPIC कार्ड का विवरण और ओरिजिनल कॉपी की मांग की है. ताकि यह जांच हो सके कि तेजस्वी के दो EPIC नंबर कैसे है?

तेजस्वी के दिखाए ईपिक नंबर की जांच करेगा निर्वाचन विभाग 

मालूम हो कि बिहार में SIR के बाद जारी ड्राफ्ट रोल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरा नाम काट दिया गया है. बाद में जब प्रशासन ने तेजस्वी के दावे का खंडन किया था. तब तेजस्वी ने कहा था कि मेरा EPIC नंबर बदल दिया गया है. अब चुनाव आयोग तेजस्वी द्वारा दिखाए गए ईपिक नंबर और वोटर कार्ड की जांच करेगा. 

तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग द्वारा भेजा गया नोटिस.

तेजस्वी के दावे पर एनडीए नेताओं ने उठाए सवाल

बिहार एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ताओं ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर सियासी हमला बोला. इस संयुक्त प्रेस वार्ता में राजद के नेता तेजस्वी यादव के दो मतदाता पहचान पत्र होने पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने का दावा कर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने सनसनी पैदा करने की कोशिश की, लेकिन चुनाव आयोग ने तुरंत ही बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में है. इसके बाद उन्होंने नया एपिक नंबर दिखाकर अलग बात कही.

दो एपिक नंबर कहां से आया?

एनडीए प्रवक्ताओं ने दो एपिक नंबर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आया कहां से? कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है. अगर रखता है तो यह अपराध है. एनडीए के प्रवक्ताओं ने साफ कहा कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए.

इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रामविलास) के राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्याम सुंदर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती और भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल उपस्थित रहे.

एनडीए के प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि इंडी गठबंधन लगातार चुनाव हार रहा है लेकिन इनके नेताओं को अक्ल नहीं आ रही है. तेजस्वी यादव के पास दो एपिक पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि यह मामला गंभीर है. एनडीए ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें - क्या दो Voter ID होना गुनाह? कितनी सजा और जुर्माना, कैसे कराएं घर बैठे कैंसल

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: Gangsters में वाॅर, कौन 'गद्दार'? | Bharat Ki Baat Batata Hoon