आखिर क्या है RVM ? जानिए विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल ?

चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग एक नया प्रयोग करने जा रहा है. चुनाव आयोग प्रवासी कामगारों के लिए रिमोट वोटिंग मशीन शुरू करने जा रहा है ताकि वो वोट कर सकें. हालांकि, विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

प्रवासी के वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग नया प्रयोग लेकर आया है. इसके लिए चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग मशीन(RVM) पर काम कर रहा है. रिमोट वोटिंग मशीन को लेकर चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को बुलाया है. हालांकि, विपक्ष इसके विरोध में है. रिमोट वोटिंग मशीन के इस्तेमाल के लिए कानून में जरूरी बदलाव जैसे मुद्दों को लेकर राजनीतिक पार्टियों से राय देने को भी कहा गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अधिकतर विपक्षी दलों ने रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव का विरोध करने का फैसला किया है, क्योंकि यह अधूरा है और पूर्ण नहीं है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, रिमोट वोटिंग मशीन अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर रहने वाले मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करेगी. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान में कमी के पीछे बड़े कारणों में से एक घरेलू प्रवासियों का मतदान न कर पाना भी है. अगर अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर रह रहे मतदाताओं को इस तरह की सुविधा मिलेगी.

Advertisement

उदाहरण के तौर पर अगर कोई मतदाता बिहार में पैदा हुआ है और किसी कारण से मुंबई या किसी अन्य जगह रह रहा है. इस स्थिति में वो मतदाता वोट नहीं कर पाता है. आरवीएम की मदद से ऐसे मतदाताओं को भी वोटिंग का अधिकार दिया जाएगा. ईवीएम की तरह ही आरवीएम के लिए किसी तरह के इंटरनेट या कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होती है.

Advertisement

मतदान खत्म होने के बाद यह मशीन चुनावी राज्य में वोट गिनती के लिए चला जाएगा. हालांकि, अभी चुनाव आयोग की ओर से कई सावालों का जबाव आना है. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बनाई गई है. इस रिमोट वोटिंग मशीन में एक साथ 72 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करवाया जा सकता है.

Advertisement

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर हर सवालों का जवाब दिया जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से एक डेमो रखा गया था. राजनीतिक पार्टियों के विरोध में जाकर चुनाव आयोग को जबरदस्ती नहीं थोपना चाहिए. प्रवासी वोटर आयोग के एक चुनौती है. लोगों को वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए. आयोग को सभी पार्टियों से बात करना चाहिए. 2 जगह लोगों का वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होना चाहिए. लेकिन सवाल यह है कि वोटर क्या चाहता है. उदाहरण के लिए, अगर दिल्ली में आकर लोग बस जाते हैं और उसे अपने राज्य में वोटिंग का अधिकार मिला तो स्थानीय सरकार उसपर ध्यान नहीं देगी.

Advertisement

aaये भी पढ़ें:- 
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : पहले दिन आगामी चुनाव जीतने से लेकर इन मुद्दों पर हुई चर्चा, 10 बातें
Video Viral: सड़क किनारे कुत्ते को खाना खिला रही थी युवती, तेज रफ्तार SUV ने मारी टक्कर