निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से आचार संहिता का अक्षरश: पालन करने के लिए कहा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के एक नेता ने राव के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया. परामर्श में कहा गया है, ‘‘आपको सलाह दी जाती है कि आप आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करें.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: अगले हफ्ते तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ विवादित टिप्पणियों के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को परामर्श जारी करके उनसे कहा कि वह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करें. राव ने अपने नेतृत्व वाले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक सदस्य पर हमले के बाद 30 अक्टूबर को दक्षिणी राज्य के बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कुछ धमकी भरी टिप्पणियां की थीं.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के एक नेता ने राव के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया. परामर्श में कहा गया है, ‘‘आपको सलाह दी जाती है कि आप आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करें.''

इसने बीआरएस नेता को याद दिलाया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया था कि सभी राजनीतिक दल, उनके सभी पदाधिकारी और नेता तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने भाषणों में अत्यधिक संयम और शालीनता का पालन करना करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान आचरण और व्यवहार के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिहाज से एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए. तेलंगाना में चुनाव 30 नवंबर को होगा, लेकिन चुनाव प्रचार 28 नवंबर की शाम को ही थम जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

CBI ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ घूसकांड की जांच शुरू की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha