झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस विधायक के साथ राज्य के 12 ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने झारखंड में एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने झारखंड (Jharkhand) में जिन 12 ठिकानों पर छापेमारी की, उसमें विधायक प्रदीप यादव और चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
झारखंड में ईडी ने कांग्रेस विधायक के साथ ही राज्य के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. (फाइल फोटो)
रांची:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बार फिर झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ राज्य के 12 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह- सुबह ही ईडी की टीम ने एक साथ इन ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने झारखंड में जिन 12 ठिकानों पर छापेमारी की, उसमें विधायक प्रदीप यादव और चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी शामिल हैं.

जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर छापा मारा है. विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर ईडी के पहले आय़कर विभाग ने छापेमारी की थी. रेड 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम ने की थी. उस वक्त भी प्रदीप यादव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था. इस बार ईडी ने विधायक के ठिकानों पर छापा मारा है. अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान विधायक की तरफ से नहीं आया है और ना ही ईडी ने इस रेड को लेकर कोई बयान जारी किया है.

पहले आयकर विभाग ने छापेमारी की थी
आयकर विभाग ने 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. आईटी ने प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित आवास और अनूप सिंह के बेरमो और रांची स्थित सरकारी आवास में छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि ईडी प्रदीप यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे इंतजार और पूरी तैयारी के साथ आई है.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
M3M Foundation की मशाल ग्रीन फेलोशिप: DRIIV के साथ हरी भविष्य के लिए इनोवेटर्स को प्लेटफॉर्म!
Topics mentioned in this article