ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया, नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में होंगे सवाल-जवाब

ईडी ने इस मामले में सोनिया को 23 जून को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पूछताछ को कुछ सप्‍ताह टालने का आग्रह किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईडी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है
नई दिल्‍ली:

नेशनल हेराल्‍ड मनी लांड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्‍यक्ष  सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. यह पूछताछ 21 जुलाई को होगी. गौरतलब है कि ईडी ने मामले में सोनिया को  23 जून को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पूछताछ को कुछ सप्‍ताह टालने का आग्रह किया था. सोनिया ने ईडी को पत्र लिखकर कोविड, फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने तक अपनी पेशी को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की थी. ईडी इस मामले में राहुल गांधी से 'लंबी' पूछताछ कर चुका है. पांच दिन तक चली कई घंटों की इस पूछताछ के दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राहुल के के बयान दर्ज किए गए थे.

समझा जाता है कि अब तक की पूछताछ में राहुल गांधी से ‘यंग इंडियन' की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड' के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्थान के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल पूछे गए गए हैं. ‘यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं.कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है. 

* भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को SC से बड़ा झटका, अवमानना केस में 4 महीने की जेल, जुर्माना भी
* "बादल फटने की घटना के बाद रुकी अमरनाथ यात्रा नुनवान-पहलगाम बेस कैंप से फिर शुरू
* कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 से संक्रमित 16,678 नए मरीज मिले

Advertisement

महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता का मामला: SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution