लालू यादव के करीबी नेता पर ईडी का शिकंजा, 25 करोड़ की प्रोपर्टी जब्त

अरुण यादव के खिलाफ ईडी की ये कार्रवाई मनी लांड्रिंग मामले में हुई है. उनके यहां फरवरी में ED का सर्च ऑपरेशन हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अरुण यादव की कई प्रोपर्टी जब्त

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद पूर्व विधायक अरुण यादव के खिलाफ ED प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. दरअसल अब अरुण यादव की कई प्रोपर्टी जब्त की गई है. जो प्रोपर्टी जब्त की गई है उसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ बताई जा रही है. उनके खिलाफ ईडी की ये कार्रवाई मनी लांड्रिंग मामले में हुई है. फरवरी में ED का सर्च ऑपरेशन हुआ था.

दानापुर इलाके में राबड़ी देवी के नाम का चार फ्लैट अरुण यादव की विधायक पत्नी किरण देवी के नाम किया गया था. बालू के अवैध खनन से हुई अकूत कमाई के बूते अरुण यादव और किरण देवी की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड ने एक ही दिन में 2 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान कर दानापुर के मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट खरीद लिए थे. यह सौदा आयकर की कार्रवाई से बेनामी सम्पत्ति बचाने के लिए हुआ था.

Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation