केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने पूर्व केंद्रीय मंत्री A राजा से जुड़ी 15 संपत्तियों को किया जब्त

साल 2004 से साल 2007 के बीच जब ए राजा पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री थे उस दौरान उन्होंने गुरुग्राम की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी को नियमों के विपरीत जाकर Environmental Clearance दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा की से जुड़ी 15 संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जब्त कर लिया है. ज्ञात हो की साल 2004 से साल 2007 के बीच जब A राजा पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री थे उस दौरान उन्होंने गुरुग्राम की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी को नियमों के विपरीत जाकर Environmental Clearance दिया था. इस क्लीयरेंस को देने के बदले ए राजा की बेनामी कंपनी को ये ज़मीने बतौर रिश्वत दी थी, जिसे ए राजा ने अपने परिवारजनों और करीबियों ने नाम पर किया था. 

जांच में ये भी पता चला की तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ए राजा ने इसी रिश्वत के पैसे से 55 करोड़ की 45 एकड़ जमीन भी खरीदी थी.  जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल दिसंबर महीने में इन सम्पतियों को कुर्क करना शुरू कर दिया था. खास बात ये है, जिस कंपनी के नाम पर ये जमीने ली गयी वो कंपनी ज़मीनी स्तर पर नही है बल्कि सिर्फ कागजों में है. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
H-1B Visa Lottery Results For FY26 में Selection हो गया? अब Next Steps क्या हैं? | USCIS | Documents
Topics mentioned in this article