नई दिल्ली:
ईडी (ED) सोर्स की तरफ़ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ़ोन और लेटर जारी करने वाली खबर को लेकर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पूछा कि क्या ED कोई पॉलिटिकल पार्टी है, जो सोर्स से खबर प्लांट करती है?
आतिशी ने कहा कि ED एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. अगर ED को कुछ कहना है तो वो चार्जशीट फाइल करे, जज के सामने जाकर कहे.
उन्होंने कहा, "ये जो ED के पीछे छुपकर भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक और चुनावी लड़ाई लड़ रही है, वो करना बंद करे."
आतिशी ने कहा कि ED के भी सभी अफसरों को मैं कहना चाहूंगी कि आपको देश के संविधान और कानून ने कुछ ताकत दी है. इस संविधान का हनन मत कीजिए, संविधान की हत्या मत कीजिए.
मंत्री ने कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन नहीं हैं, आप इस देश के कानून के तहत बनाई गई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन की तरह काम करना बंद कीजिए.
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत