"ED के पीछे छुपकर राजनीतिक लड़ाई बंद करे BJP" : केजरीवाल के फोन और लेटर जारी करने वाली रिपोर्ट पर AAP

आतिशी ने कहा कि ED के भी सभी अफसरों को मैं कहना चाहूंगी कि आपको देश के संविधान और कानून ने कुछ ताकत दी है. इस संविधान का हनन मत कीजिए, संविधान की हत्या मत कीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ईडी (ED) सोर्स की तरफ़ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ़ोन और लेटर जारी करने वाली खबर को लेकर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पूछा कि क्या ED कोई पॉलिटिकल पार्टी है, जो सोर्स से खबर प्लांट करती है?

आतिशी ने कहा कि ED एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. अगर ED को कुछ कहना है तो वो चार्जशीट फाइल करे, जज के सामने जाकर कहे.

उन्होंने कहा, "ये जो ED के पीछे छुपकर भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक और चुनावी लड़ाई लड़ रही है, वो करना बंद करे."

आतिशी ने कहा कि ED के भी सभी अफसरों को मैं कहना चाहूंगी कि आपको देश के संविधान और कानून ने कुछ ताकत दी है. इस संविधान का हनन मत कीजिए, संविधान की हत्या मत कीजिए.

मंत्री ने कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन नहीं हैं, आप इस देश के कानून के तहत बनाई गई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन की तरह काम करना बंद कीजिए.

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: ट्रंप मान नहीं रहे हैं और चीन झुकने के लिए तैयार नहीं। कहां तक जाएगी ये जंग?
Topics mentioned in this article