ED ने एमवे इंडिया के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अवैध 'मनी सर्कुलेशन स्कीम' को बढ़ावा देने का आरोप

ईडी की जांच में पता चला है कि एमवे एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग स्कीम ऑपरेट कर रहा है. मनी सर्कुलेशन स्कीम के जरिए ग्राहकों से बड़ी रकम जुटाई गई है. इस धोखाधड़ी से एमवे ने कुल 4050.21 करोड़ रुपये की कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत डायरेक्‍ट सेलिंग कंज्‍यूमर गुड्स कंपनी एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड (Amway India Enterprise Pvt. Ltd.)के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है. ईडी ने हैदराबाद के मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय (PMLA Court) में ये शिकायत दर्ज कराई. अदालत ने 20 नवंबर को ईडी की इस शिकायत पर संज्ञान लिया है.

दरअसल, ईडी ने एमवे और उसके डायरेक्टरों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि एमवे सामान की बिक्री की आड़ में एक अवैध 'मनी सर्कुलेशन स्कीम' को बढ़ावा दे रहा है. 

शिकायत के मुताबिक कंपनी नए सदस्यों के आसान नॉमिनेशन के जरिए ज्यादा कमीशन/प्रोत्साहन का वादा करके  धोखा दे रहा है. ईडी की जांच में पता चला कि एमवे के डायरेक्टर सेलिंग की आड़ में पिरामिड स्कीम का प्रचार कर रहे हैं. अंतिम उपभोक्ता को सीधे सामान बेचने के बजाय एमवे ने सदस्यों की एक मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम शुरू की है. साथ ही डिस्ट्रिब्यूटर्स के नाम पर कई मध्यस्थों की शुरुआत की गई है. यह स्कीम उत्पादों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित नहीं करती है, बल्कि मुख्य रूप से सदस्यों के नॉमिनेशन पर फोकस करती है.

ऐसे होती है धोखाधड़ी
एक बार जब नए सदस्य को किसी ऐसे व्यक्ति के माध्यम से पैसे देने के लिए राजी कर लिया जाता है, जिसने उसे कंपनी में भेजा है, तो वह एक प्रतिनिधि बन जाता है. फिर कमीशन लेने के लिए उसे नए सदस्यों को नॉमिनेट करना पड़ता है. इस तरह से ये चेन चलती रहती है. जितने नॉमिनेशन उतना ही कमिशन बढ़ता जाता है.

जितने नॉमिनेशन उतना ही कमिशन 
इस तरह एमवे एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग स्कीम ऑपरेट कर रहा है. मनी सर्कुलेशन स्कीम के जरिए ग्राहकों से बड़ी रकम जुटाई गई है. इस धोखाधड़ी से एमवे ने कुल 4050.21 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ईडी ने जब्त किए 757.77 करोड़ रुपये 
ईडी की जांच में यह भी पता चला कि कंपनी के सदस्यों से एकत्रित 2859 करोड़ रुपये डिविडेंट, रॉयल्टी और दूसरे खर्चों के पेमेंट के नाम पर विदेशी निवेशकों के बैंक अकाउंट में जमा कर दिए गए हैं. जांच के दौरान करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति बरामद हुई. इस मामले में ईडी ने 757.77 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. मामले की जांच जारी है.

एमवे इंडिया ने जारी किया बयान
पूरे मामले पर एमवे इंडिया बयान जारी किया है. एमवे इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई अभियोजन शिकायत 2011 की जांच से संबंधित है. तब से हम विभाग के साथ सहयोग कर रहे हैं. हमने एजेंसी को समय-समय पर मांगी गई सभी जानकारी साझा की है. जब से एमवे ने 25 साल पहले भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किया था, तब से यह कानूनी और नियामक अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है."

Advertisement

कंपनी ने कहा, "हम अपने कानूनी अधिकारों और कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए भारतीय न्यायिक प्रणाली में अपने निरंतर विश्वास को दोहराना चाहते हैं."

कंपनी ने आगे कहा, "एमवे को भारत में अपने समृद्ध इतिहास पर गर्व है. वह खुद के साथ-साथ 2,500 से अधिक कर्मचारियों और 5.5 लाख से अधिक स्वतंत्र वितरकों की रक्षा करेगा; जो लोगों को स्वस्थ, बेहतर जीवन जीने में मदद करने के उसके मिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

मनी लांड्रिंग मामला: एमवे इंडिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, 757 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की

बैंक धोखाधड़ी मामला : यूपी के पूर्व विधायक और परिवार के सदस्यों की 72 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने ‘न्यूजक्लिक' धनशोधन मामले में अमेरिकी अरबपति सिंघम को नया समन जारी किया

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis