टोल प्लाज़ा टेंडर मामलाः झारखंड मुख्यमंत्री के सहयोगी के यहां ED का छापा

ईडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत झारखंड में लगभग 18 स्थानों पर छापे मारे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत झारखंड में 18 जगहों पर ED का छापा
रांची:

ईडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत झारखंड में लगभग 18 स्थानों पर छापे मारे. साहिबगंज जिले और उसके आसपास के इलाकों जैसे बरहेट और राजमहल में तलाशी ली जा रही है. गौरतलब है कि ये जांच राज्य में टोल प्लाजा टेंडर के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. जांच एजेंसी के मुताबिक, करीब 18 स्थानों की तलाशी ली जा रही है और धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि राज्य पुलिस की प्राथमिकी की वजह से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है औऱ ईडी कथित अवैध कोयला खनन और झारखंड में टोल प्लाजा निविदाओं के संचालन में शामिल लोगों के बीच कथित संबंधों को भी देख रहा है.

संघीय एजेंसी ने मई में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके व्यवसायी पति और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छापा मारा था.

पूजा सिंघल 2000 बैच की अधिकारी हैं और वो झारखंड खनन सचिव का प्रभार संभाल रही थीं. ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में उनके और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 10 हजार रूपये में NDA खरीद रही वोट? Amit Shah ने बताया सच! | Exclusive
Topics mentioned in this article