प्रवर्तन निदेशायल ने बुधवार को प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण राऊत की गिरफ्तारी 1034 करोड़ रुपये के पत्र चाल भूमि घोटाले से जुड़ी. ईडी ने राउत को PMLA यानी मनी-लॉन्ड्रिंग के कानून के तहत गिरफ्तार किया है. प्रवीण राउत HDIL (Housing Development and Infrastructure Limited) कंपनी से जुड़े रहे हैं. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आज सुबह उन्हें गिरफ्तार किया.
बता दें कि प्रवीण राउत HDIL की सहायक कंपनी, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के निदेशक हैं. पीएमसी बैंक घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था.
इसके अलावा उनका नाम महाराष्ट्र शिवसेना के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी से भी जुड़ा था. ईडी ने एक रिपोर्ट में कहा था कि प्रवीण राउत की पत्नी ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 55 लाख रुपये बिना ब्याज का कर्ज दिया था. ईडी इस संबंध में संजय राऊत की पत्नी का बयान भी दर्ज कर चुकी है.
ईडी ने पिछले साल प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी और उनकी पत्नी माधुरी राउत से पूछताछ की थी.