लालू यादव के करीबी कारोबारी अमित कात्याल को ED ने किया गिरफ्तार, रियल एस्टेट में धोखाधड़ी का है आरोप

कात्याल को ईडी ने 2023 में रेलवे के कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार कर लिया है
  • अमित कात्याल को पीएमएनएलए के तहत गिरफ्तार कर गुरुग्राम की विशेष अदालत में पेश किया गया
  • कात्याल पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने क्रिश फ्लोरेंस एस्टेट के फ्लैट खरीदारों को फ्लैट नहीं सौंपे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम में घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के करीबी माने जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि कात्याल को एजेंसी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने सोमवार को PMNLA के तहत गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम की एक विशेष अदालत ने उसे छह दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया. यह जांच गुरुग्राम के सेक्टर-70 में 14 एकड़ में बने ‘क्रिश फ्लोरेंस एस्टेट' में फ्लैट्स को न सौंपने के आरोपों से संबंधित है. इस परियोजना का विकास कात्याल की कंपनी ‘एंजल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा किया जा रहा था.

कात्याल को ईडी ने 2023 में रेलवे के कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी गिरफ्तार किया था, जिसमें लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं. कारोबारी को अगस्त में केंद्रीय एजेंसी द्वारा ‘क्रिश रियलटेक' के माध्यम से घर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के तीसरे मामले में आरोप पत्र में नामजद किया गया था. वह इस कंपनी का प्रवर्तक है.

ये भी पढ़ें-: हर सीट के लिए मुझे 100 करोड़ दे दीजिए, जीतकर दिखा दूंगा-प्रशांत किशोर

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: Rahul Kanwal के साथ बातचीत के दौरान PK ने क्यों किया Rahul का जिक्र?
Topics mentioned in this article