फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले पर ED की कार्रवाई, 12 शहरों में 16 ठिकानों पर छापेमारी

ED की छापेमारी के दौरान जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज,बैंक खातों का ब्योरा,हाथ से लिखे नोट्स,चेक,लोन एग्रीमेंट,निवेश से जुड़े कागजात,फर्जी नौकरी के विज्ञापन और डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

फर्जी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे बड़े घोटाले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है.ED के पटना ज़ोनल ऑफिस ने 8 जनवरी 2026 को देश के अलग-अलग हिस्सों में 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम  के तहत की गई.यह छापेमारी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, कोलकाता, एर्नाकुलम, पंडालम, अडूर, कोडूर, चेन्नई, राजकोट, गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में की गई. कार्रवाई एक फर्जी सरकारी नौकरी रैकेट से जुड़े मामले में हुई, जो युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठग रहा था.

ED की छापेमारी के दौरान जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज,बैंक खातों का ब्योरा,हाथ से लिखे नोट्स,चेक,लोन एग्रीमेंट,निवेश से जुड़े कागजात,फर्जी नौकरी के विज्ञापन और डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं. इन सभी को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. ED ने यह जांच सोनपुर जीआरपी थाना में दर्ज एक FIR के आधार पर शुरू की थी. FIR BNS 2023 की कई धाराओं के तहत दीपक कुमार तिवारी और सक्षम श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज की गई थी. दोनों आरोपी बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर नौकरी की तलाश में आए युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रहे थे.

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो खास तौर पर भारतीय रेलवे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को निशाना बनाता था. गिरोह RPF, TTE और टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर जारी करता था. आरोपियों ने नौकरी को असली दिखाने के लिए फर्जी ट्रेनिंग सेंटर, नकली पहचान पत्र और सरकारी ई-मेल जैसी दिखने वाली फर्जी ई-मेल आईडी भी बनाई थीं. ये ई-मेल आईडी मंत्रालय से जुड़ी होने का भ्रम पैदा करती थीं, जैसे gm.eer.rail.net.gov.in@gmail.com.

इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह उम्मीदवारों का भरोसा जीतने के लिए 2 से 3 महीने तक सैलरी भी भेजता था. यह पैसा  Treasury Office RO,FCI RO,RRB और By Salary जैसे सरकारी नामों से मिलते-जुलते फर्जी खातों के जरिए दिया जाता था.ED के मुताबिक घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों व संपत्तियों की तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Usha Silai School कैसे बदल रहा है ग्रामीण महिलाओं की ज़िंदगी? | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article