बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज हुई तीव्रता

पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भूकंप के झटके सुबह करीब 5.35 बजे महसूस किए गए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज हुई तीव्रता.
  • भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था.
  • इससे पहले निकोबार द्वीप में भी रविवार को भूकंप आया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार के अररिया में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5.35 बजे महसूस किए गए और इसकी तीव्रता 4.3 थी. बिहार की तरह ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता भी 4.3 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर लिखा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले निकोबार द्वीप में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप शाम करीब 4:01 बजे आया. 

पश्चिमी नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप

पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6ः50 बजे आया. 

ये भी पढ़ें-

केंद्र ने SC को बताया, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल तैयार, संसद के मानसून सत्र में किया जाएगा 

पेशसत्तासीन लोगों को विरोधियों को दबाने की अनुमति देकर लोकतंत्र को नहीं गंवा सकते : सुप्रीम कोर्ट

अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी लामजुंग और तन्हु जिलों में भी 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.  हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें-

"मेरे साथ ये दांवपेंच न चलिए": जब CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार
RSS के मार्च को लेकर तमिलनाडु सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Featured Video Of The Day
Trade Tariff पर भारत को आंख दिखा रहे Trump जरा खुद भी देख लें आईना!
Topics mentioned in this article