हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटके, करीब एक घंटे में दो बार कांपी धरती

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर पहला भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई. इसके बाद 4 बजकर के 39 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार तड़के करीब एक घंटे में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
  • पहला भूकंप सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई.
  • दूसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता पहली से अधिक 4.0 दर्ज की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार तड़के करीब एक घंटे में दो बार भूकंप महसूस किया गया. चंबा में बुधवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर पहला भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई. वहीं दूसरा भूकंप 4 बजकर के 39 मिनट पर आया. यह पिछले भूकंप की तुलना में तेज था और इसकी तीव्रता 4.0 रही. इसके अलावा एक अन्‍य भूकंप पाकिस्‍तान में भी रिकॉर्ड किया गया है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बुधवार तड़के भूकंप आने की जानकारी दी है. केंद्र के मुताबिक, चंबा में पहला भूकंप 3 बजकर के 27 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन की सतह से 20 किमी नीचे थी. 

जमीन की सतह से 10 किमी नीचे रहा केंद्र

इसके करीब एक घंटे बाद आए भूकंप का केंद्र भी चंबा ही रहा. यहां पर सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 किमी नीचे रहा. 


इसलिए आता है भूकंप 

धरती की बाहरी सतह (जिसमें क्रस्ट और ऊपरी मेंटल आते हैं) 15 बड़ी-छोटी प्लेटों से बनी है. ये प्लेट स्थिर नहीं हैं और बल्कि बहुत धीरे इधर-उधर घूमती हैं. जब ये प्लेट एक दूसरे के सापेक्ष (आमने-सामने) में आती हैं तो एक-दूसरे से रगड़ खाती हैं, तब भूकंप आता है.

Advertisement

हिमालय में इसलिए आते हैं इतने भूकंप

हिमाचल में इतने भूकंप आने के पीछे दो टैक्‍टोनिक प्‍लेट्स के टकराना कारण है. दरअसल, 4 से 5 करोड़ साल पहले यूरेशियन प्‍लेट से भारतीय प्‍लेट टकराई थी. अब भारतीय प्‍लेट धीरे-धीरे यूरेशियन प्‍लेट के नीचे जा रही है. भारतीय प्‍लेट हर साल 5 सेमी आगे बढ़ रही है. टेक्‍टोनिक प्‍लेट्स के टकराने के कारण ही हिमालय बना ह और इन प्‍लेट्स के कारण ही हिमालय में इतने भूकंप आते हैं और इसी दबाव के  कारण हिमालय की ऊंचाई इतनी बढ़ी है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्‍या वादा, क्‍या साधा? बिहार में महागठबंधन के घोषणापत्र का code word समझिए
Topics mentioned in this article