दिल्‍ली में चालान न भरने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस हों सस्‍पेंड, ट्रैफिक पुलिस की मांग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है कि ऐसे सभी लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस या तो रद्द किए जाएं या फिर सस्पेंड किए जाएं, जिन्‍होंने चालान नहीं भरा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये चालान ऑटोमैटिक यातायात उल्लंघन कैमरों का उपयोग या फिर मौके पर चालान करके होते हैं.(प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में 20,684 ऐसे वाहन हैं, जिनके 100 या उससे ज्यादा बार चालान हो चुके हैं, लेकिन इनके मालिकों ने आज तक जुर्माना नहीं भरा है.1,65,072 वाहन हैं, जिनका 20 से ज्यादा बार चालान हुआ, लेकिन इन्होंने कभी जुर्माना नहीं भरा है. खास बात ये हैं कि इन्होंने सामान्य नहीं, बल्कि खतरनाक ट्रैफिक नियम तोड़े हैं. जैसे लापरवाही से वाहन चलाना, अत्यधिक गति में वाहन चलाना, लाल बत्ती या स्टॉप संकेत पर नहीं रुकना, अनुचित लेन परिवर्तन आदि उल्लंघन. दिल्ली समेत ज्यादातर गाडि़यां दूसरे राज्यों की है, जिनके मालिक नियम तोड़ रहे हैं और चालान नहीं भर रहे.

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, ये वाहन खतरनाक हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है कि ऐसे अभी लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस या तो रद्द किए जाएं या फिर सस्पेंड किए जाएं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 30 जून 2023 तक 58,81,261 वाहनों के कुल 2,63,96,367 चालान जारी हुए हैं. इनमे से 2,21,56,496 चालान बकाया. चौकाने वाली बात ये है कि इनमें से 67,42,448 बकाया नोटिस केवल 1,65,072 वाहनों के हैं.

ये चालान ऑटोमैटिक यातायात उल्लंघन कैमरों का उपयोग या फिर मौके पर चालान करके होते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article