इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने चार्जशीट दाखिल की है. 430 पेज की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सीएफएसएल जांच से पता चला कि सोना 99 प्रतिशत शुद्ध था. गौरतलब है कि पीयूष जैन के यहां 23 किलो सोना बरामद हुआ था, जिसकी जांच डीआरआई कर रही थी. इस केस में 4 और आरोपी है. कोर्ट ने आरोपियों को समनजारी किया. मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी. जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड में जैन के यहां 195 करोड़ रुपये कैश मिले थे
डीआरआई के वकील अमरीश टंडन ने कहा कि पीयूष के मामले में माननीय न्यायालय ने डीआरआई की ओर से पेश 430 पेज की चार्जशीट को स्वीकार किया. कोर्ट ने तथ्यों को सही पाया और 309 का वारंट जारी किया. चार्जशीट का संतोष तिवारी की ओर से दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 167 का वारंट निरस्त किया और केस चलाने के लिए 25 मई की तारीख दी है.
- ये भी पढ़ें -
* "क्या इसीलिए नेहरू जी ने किया था पहला संशोधन..." : 'लक्ष्मणरेखा' वाले चिदम्बरम के बयान पर रिजिजू का पलटवार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* गाजियाबाद : चलती कार पर उलटे बैठ युवक दिखा रहा था 'फुल टशन', अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें
योगी आदित्यनाथ की पसंद नहीं थे मुकुल गोयल, जानिए DGP को हटाए जाने की पूरी कहानी