DRDO ने VSHORADS मिसाइल के सफल परीक्षण किए, हवाई खतरों को करेगी बेअसर

वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो कम दूरी और  कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए तैयार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है.
नई दिल्‍ली:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) ने ओडिशा के तट के समीप स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल (Very Short Range Air Defence System) के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए. उड़ान परीक्षण उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों के विरूद्ध भू-आधारित मैन पोर्टेबल लॉन्चर से किए गए. मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और इसने निर्धारित लक्ष्यों को मार्ग में ही रोक दिया. 

वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो कम दूरी और  कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए तैयार किया गया है.  इसे अनुसंधान केंद्र इमारत, हैदराबाद द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं विकसित किया गया है.

मिसाइल में डुअल-बैंड आईआईआर सीकर, लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नई तकनीक शामिल हैं. प्रणोदन दोहरे थ्रस्ट ठोस मोटर द्वारा प्रदान किया जाता है. 

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों की सराहना करते हुए कहा कि नई तकनीकों से लैस मिसाइल सशस्त्र बलों को और तकनीकी बढ़ावा देगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* TAPAS-BH-201 की तपिश में राख हो जाएंगे दुश्मन के चॉपर्स और जेट, 12 हजार फीट से कर सकता है ट्रैक
* सुखोई फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का किया गया परीक्षण
* भारत ने ओडिशा में अग्नि-3 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Flying Ambulance News: जाम में नहीं फंसेंगे मरीज! जल्द आ रही है उड़ने वाली एम्बुलेंस, देखें रिपोर्ट