वाराणसी की वोटर लिस्ट में 50 मतदाताओं के पिता के स्थान पर संत स्वामी रामकमल दास का नाम दर्ज है. स्वामी रामकमल दास अविवाहित हैं. उन्होंने वाराणसी के रामजानकी मंदिर की स्थापना की थी. जहां गुरुधाम भी है. गुरुधाम के सचिव ने बताया कि गुरु-शिष्य परंपरा के तहत आश्रम के शिष्य अपने गुरु को पिता तुल्य मानते हैं.