नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किए गए तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख को मिली जमानत

तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बंडी संजय कुमार को बुधवार को आधी रात में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बंडी संजय कुमार को आधी रात में गिरफ्तार किया गया था.
हैदराबाद:

तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बंडी संजय कुमार को जमानत दे दी गई है. उन्हें बुधवार को आधी रात में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया था. उनको मंगलवार की रात में पुलिस ने हिरासत में लिया था. करीमनगर के सांसद बंडी संजय कुमार को बाद में माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि भाजपा ने उन पर लगा आरोप खारिज कर दिया है और इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.

उनकी गिरफ्तारी से बड़ी राजनीतिक हलचल हुई और नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इसकी आलोचना की. बंडी को बुधवार को दो सप्ताह के लिए जेल भेजा गया था.

राज्य भाजपा ने दावा किया कि कुमार को बिना किसी स्पष्टीकरण के लगभग 11 बजे उनके घर से हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद जाहिर तौर पर उन्हें विभिन्न जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में ले जाया गया. इससे उनके ठिकाने और सुरक्षा पर सवाल उठे.

Advertisement

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा निर्धारित है, और यहां वह सिकंदराबाद-तिरुपति वन्दे भारत एक्सप्रेस लॉन्च करने के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं को शुरू करेंगे.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना से भाजपा के एक वरिष्ठ नेता जी किशन रेड्डी ने इसे एक "अलोकतांत्रिक" अधिनियम बताया, जिसने कुमार के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ये गिरफ्तारी केसीआर द्वारा विपक्ष को "धमकाने" और "मुंह बंद करने" का प्रयास है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

गांधी परिवार का कोई 1990 से आज तक नहीं बना PM या मंत्री : PM मोदी पर खरगे का पलटवार

Advertisement

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह दृढ़प्रतिज्ञ है BJP : स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी

Featured Video Of The Day
Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया इंडिया का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू सैफुल्लाह कौन था?
Topics mentioned in this article