"राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते...." : बिहार में BJP-JDU के साथ आने की खबरों पर सुशील मोदी

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी सरकार में सब ठीक है. कुछ तत्व शुरू से ही सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार सरकार को कोई नहीं गिरा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बिहार में नई सरकार बनने की अटकलों के बीच बीजेपी नेता सुशील मोदी का बड़ा बयान
नई दिल्ली:

बिहार में नीतीश कुमार द्वारा नई सरकार बनाने की अटकलें तेज हैं. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार आगामी रविवार को महागठबंधन से नाता तोड़कर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, सूत्रों की तरफ से आई इस खबर पर जेडीयू की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इन तमाम अटकलों के बीच अब बिहार की राजनीति से जुड़े तमाम दल के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. 

नीतीश कुमार द्वारा नई सरकार बनाने की अटकलों के बीच बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते. अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकते हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है. 

बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर आरएलजेडी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं, "ऐसी चर्चा है कि वह एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। यह सच है कि सीएम नीतीश कुमार (भारत गठबंधन) छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। अगर वह एनडीए में शामिल होते हैं तो बड़ी बात होगी।" सवाल यह है कि चुनाव के बाद वह एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं... इसकी क्या गारंटी है कि वह लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए गठबंधन नहीं छोड़ेंगे...''

वहीं, कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ बने रहेंगे. नीतीश कुमार ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया है और हमें उनके संकल्प पर भरोसा है. 

Advertisement

आरजेडी के नेता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार महागठबंधन सरकार राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है. जिनके दिल में डर होता है वही बार-बार 'सब ठीक है' कहते हैं. बिहार को लेकर बीजेपी डरी हुई है. 

Advertisement


आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी सरकार में सब ठीक है. कुछ तत्व शुरू से ही सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार सरकार को कोई नहीं गिरा सकता.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10