झारखंड : प्रताड़ित मेड की मदद करने पर आरोपी BJP नेता ने अपने ही बेटे को कराया था मेंटल अस्पताल में भर्ती

घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने मंगलवार को सीमा पात्रा को निलंबित कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

पुलिस ने सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची:

झारखंड में घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने वाली भाजपा की निलंबित नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. सीमा पात्रा ने अपनी घरेलू सहायिका को ना केवल कई दिनों तक भूखा रखा, बल्कि लोहे की रॉड से उसके दांत तक तोड़ दिए. इसका खुलासा सीमा पात्रा के बेटे की वजह से ही हो पाया. सीमा पात्रा के बेटे ने इसका जिक्र अपने दोस्त से किया, जो कि एक सरकारी अधिकारी हैं और उससे मदद मांगी.

जब पुलिस सीमा पात्रा को ले जा रही थी, तो उन्होंने मीडिया से कहा कि उसे फंसाया जा रहा है, 'मैं निर्दोष हूं.'

सीमा पात्रा ने बेनकाब करने के लिए कथित तौर पर अपने बेटे को ही अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जब उससे इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, 'वह अस्वस्थ' था.

घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने मंगलवार को सीमा पात्रा को निलंबित कर दिया था. पात्रा भाजपा की महिला विंग की नेशनल वर्किंग कमेटी की सदस्य थीं और उनके पति महेश्वर पात्रा एक रिटायर IAS अधिकारी हैं.

झारखंड में घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने की आरोपी निलंबित BJP नेता सीमा पात्रा गिरफ़्तार

घरेलू सहायिका उनके परिवार के लिए पिछले 10 साल से काम कर रही थीं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़िता अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं, उनके चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान हैं. 29 वर्षीय पीड़िता मुश्किल से बोल पा रही थी. उसने आरोप लगाया कि उसे बंदी बनाकर प्रताड़ित किया गया. लोहे की रॉड और कड़ाही से पीटा गया. उसके कई दांत गायब थे और वह उठ नहीं पा रही थी.

उसने आरोप लगाया कि उसे फर्श से पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया गया. पीड़िता ने कहा, "लोहे की रॉड से मेरे दांत भी तोड़ दिए.'

Advertisement

उसे कथित तौर पर कई दिनों तक खाना या पानी नहीं दिया गया था. पीड़िता ने कहा कि सीमा पात्रा के बेटे आयुष्मान ने उसे बचाया है. वीडियो में पीड़िता ने रोते हुए कहा, 'उसकी वजह से ही मैं जिंदा हूं.'

घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में झारखंड की बीजेपी महिला नेता को पार्टी ने किया सस्पेंड

पिछले हफ्ते पीड़िता को तब बचाया गया था जब आयुष्मान ने इसका जिक्र अपने एक दोस्त से किया, और उसके साथ वीडियो शेयर करके मदद मांगी. उसका दोस्त विवेक आनंद बस्के एक सरकारी अधिकारी है, जिसने पुलिस के पास शिकायत की.

Advertisement

सीमा पात्रा को जब पता चला कि पीड़िता की उसका बेटा मदद करने की कोशिश कर रहा है तो उन्होंने अपने बेटे को ही रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकियाट्री एंड अलाइड साइंसेज में भर्ती करा दिया. 

अधिकारियों ने बताया कि पात्रा के घर से निकालने के बाद पुलिस पीड़िता को इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article