महाराष्ट्र के मंत्री सत्तार ने जिलाधिकारी से पूछा 'क्या आप शराब पीते हैं?' विपक्ष ने घेरा

महाराष्ट्र कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सचिन सावंत ने ट्वीट कर सावंत से पूछा है कि क्या वह बारिश से नुकसान के आकलन का दौरा था या शराब देखने का दौरा?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को बीड़ के जिला अधिकारी राधाबिनोद शर्मा से कथित तौर पर यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि ''क्या आप शराब पीते हैं?''

सत्तार ने यह कथित टिप्पणी 21 अक्टूबर को अत्यधिक बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मध्य महाराष्ट्र के बीड़ जिले के दौरे के दौरान की थी.

बृहस्पतिवार को सामने आए वीडियो में जिलाधिकारी शर्मा, जिले के अन्य अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों के साथ मंत्री एक हॉल में बैठे नजर आ रहे हैं. वहां सभी को चाय परोसने के दौरान शर्मा चाय पीने से मना कर देते हैं.

तभी, सत्तार को कथित तौर पर जिलाधिकारी से पूछते हुए सुना जा सकता है, ''क्या आप शराब पीते हैं?'' अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सचिन सावंत ने ट्वीट कर सावंत से पूछा है कि क्या वह बारिश से नुकसान के आकलन का दौरा था या शराब देखने का दौरा?

यह भी पढ़ें-

यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल ''हमारे किसी काम का नहीं" : व्लादिमीर पुतिन बोले- यह 'सबसे खतरनाक दौर'

"एक महिला और इंसान होने के नाते मैं माफी मांगती हूं", पार्टी कार्यकर्ता की टिप्पणी पर कनिमोझी ने मांगी माफी

Advertisement

गुजरात को एक और बड़ी सौगात, टाटा के सहयोग से लगेगा 22 हजार करोड़ का एयरबस प्रोजेक्ट

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम: भारतीय राजनीति का गुडमॉर्निकरण | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad