Advertisement

DMRC ने एक मेट्रो स्टेशन के एक ही दिन में बदले तीन नाम, जानें- क्या है पूरा मामला

डीएमआरसी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में हमारे पहले के ट्वीट के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि स्टेशन का पूरा नाम मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम पढ़ा जाएगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो ने आज एक ही दिन में तीसरी बार एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदला. DMRC के इतिहास में यह पहली घटना है. सोमवार दोपहर में डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि गुरुग्राम के HUDA सिटी सेन्टर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा. इसके बाद दिल्ली मेट्रो ने सोमवार शाम को ट्वीट कर कहा कि सक्षम अधिकारियों ने फैसला किया है कि हुड्डा सिटी सेंटर का नाम बदल कर Millennium सिटी सेंटर किया जाएगा.  इसके बाद अब सोमवार रात दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया है कि हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदला जाएगा और पूरा नाम होगा Millennium सिटी सेन्टर गुरुग्राम.

डीएमआरसी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में हमारे पहले के ट्वीट के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि स्टेशन का पूरा नाम मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम पढ़ा जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Damoh Hospital News: Damoh के जिला अस्पताल को इलाज की ज़रूरत, 3 दिन में शर्मसार करने वाली 3 तस्वीरें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: