"सरसों सस्‍ती, तेल महंगा क्‍यों" : रवीश कुमार के प्राइम टाइम का वीडियो शेयर कर दिग्विजय ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

दिग्विजय सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कटु आलोचकों में शुमार किया जाता है. मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम विभिन्‍न मुद्दों पर लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिग्विजय सिंह को नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कटु आलोचकों में शुमार किया जाता है
नई दिल्‍ली:

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने महंगाई (Inflation)को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्‍होंने Essential Commodities Control Act के प्रावधानों पर अमल न होने को महंगाई का कारण माना है. उन्‍होंने अपने ट्वीट के साथ एनडीटीवी के रवीश कुमार (Ravish Kumar) के 'प्राइम टाइम' शो की क्लिप भी शेयर की है जिसमें सरसों के तेल सहित खाद्य तेलों की कीमतें आसमान पर पहुंचने के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. इसमें जानकारी दी गई है कि सरसों के तेल और खाद्य तेल की महंगाई का रोजगार करने वालों पर किस तरह से असर पड़ा है. दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सरसों सस्ती तेल महंगा क्यों? Essential Commodities Control Act के प्रावधानों का अमल नहीं हो रहा. इसी क़ानून का संशोधन कर मोदी शाह सरकार बड़े उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाना चाहती है.'

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कटु आलोचकों में शुमार किया जाता है. मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम  ने विभिन्‍न मुद्दों पर लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. दिग्विजय ने पिछले माह Manual Scavenging (सीवेज लाइन की मनुष्‍य के जरिये सफाई) मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने लिखा था, 'भाजपा सरकार की एक और झूठ!! Manual Scavenging से पिछले 5 सालों में किसी की मौत नहीं हुई.. झूठ बोलना तो भाजपा से कोई सीखे.' दिग्‍विजय ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर भी 'मोदी है तो महंगाई है' के हैशटैग के साथ ट्वीट किया था.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आई, फिर से लगेगी पाबंदियां....
* 'स्टूडेंट्स की परेशानियों पर आंखें मूंदे है सरकार', NEET एग्जाम को हरी झंडी पर राहुल गांधी
* RSS पर जावेद अख्‍तर का बयान गलत, शिवसेना बताए क्‍यों नहीं कर रही कार्रवाई : BJP

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab
Topics mentioned in this article